अजमेर , अक्टूबर 19 -- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने दीपावली पर पंच दिवसीय दीपोत्सव के पावन पर्व पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील की हैं।
इस अवसर पर जारी अपने शुभकामना संदेश में श्री चौधरी ने कहा कि "वंदे मातरम, दीपावली का यह दिव्य पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए। मां लक्ष्मी और भगवान गणेशजी की कृपा से सबका कल्याण हो।" उन्होंने कहा कि दीपावली केवल प्रकाश का पर्व नहीं बल्कि यह सकारात्मकता, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। उन्होंने देशवासियों से 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' एवं 'वोकल फॉर लोकल' के तहत इस शुभ अवसर पर स्वदेशी एवं स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील की।
उन्होंने कहा कि हमारे अन्नदाता किसान भाई-बहन निरंतर देश की खाद्य सुरक्षा का आधार हैं। उन्होंने किसानों को विशेष रूप से नमन करते हुए कामना की कि आने वाला वर्ष उनके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए। श्री चौधरी ने कहा "दीपों की यह पावन ज्योति सभी के जीवन से अंधकार मिटाकर नई उमंग और नई ऊर्जा का संचार करे।" उन्होंने सभी नागरिकों को स्वच्छ, हरित और सुरक्षित दीपावली मनाने का आह्वान किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित