गुवाहाटी , अक्टूबर 04 -- न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर फ्लोरा डेवोनशायर हाथ की चोट के कारण भारत और श्रीलंका में चल रहे महिला विश्व कप 2025 से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हन्ना रोवे को टीम में शामिल किया गया है।
डेवोनशायर को प्रशिक्षण के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय बाएं हाथ में चोट लग गई थी और उन्हें ठीक होने में दो से तीन हफ्ते लगने की उम्मीद है। वाली रोवे इससे पहले दो एकदिवसीय विश्व कप खेल चुकी हैं और 60 एकदिवसीय मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।
न्यूजीलैंड टीम के मुख्य कोच बेन सॉयर ने कहा, "हम सभी फ्लोरा के लिए दुखी हैं। उन्होंने इस टीम में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है और यह बहुत अफसोस की बात है कि वह टूर्नामेंट में नहीं खेल पायेंगी। हमें हन्ना रोवे जैसी सीनियर खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की खुशी है। हन्ना रोवे निश्चित रूप से फ्लोरा की जगह नहीं ले सकतीं, लेकिन उनके पास एक ऑलराउंड कौशल है और उन्हें उपमहाद्वीप की परिस्थितियों का अनुभव है।"रोवे सात अक्टूबर को इंदौर में टीम में शामिल होंगी और उसके बाद टीम के साथ यात्रा करेंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित