चौपाल (शिमला) , नवंबर 29 -- कठोर सर्दियों के आगमन और जान-माल के बढ़ते खतरे को देखते हुए चूड़धार मंदिर समिति तथा उपमंडल अधिकारी (सिविल), चौपाल ने आधिकारिक आदेश जारी कर आगामी महीनों के लिए चूड़धार यात्रा पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। 28 नवंबर को जारी इस आदेश में कहा गया है कि 1 दिसंबर 2025 से चूड़धार की यात्रा मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा और आगे की सूचना तक इसे फिर से खोला नहीं जाएगा।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दिसंबर से मार्च के दौरान इस क्षेत्र में भारी बर्फबारी होती है, तापमान अत्यधिक नीचे चला जाता है और बार-बार बारिश भी होती है। इन परिस्थितियों में ट्रेकिंग अत्यंत जोखिम भरा हो जाता है, रास्ते बंद हो जाते हैं और दुर्घटनाओं की संभावना बहुत बढ़ जाती है। आदेश में उल्लेख किया गया है कि पिछले वर्षों में कई बार भक्तों ने खराब मौसम के बावजूद यात्रा करने की कोशिश की और कई दुखद घटनाएं हुईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित