पटना , नवंबर 30 -- बिहार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) के वरिष्ठ नेता मंगल पाण्डेय ने रविवार को कहा कि बिहार विधान सभा के चुनाव में हार की हताशा से बाहर निकल कर बिहार के विपक्ष को विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में सकारात्मक भूमिका का निर्वाह करना चाहिए। श्री पाण्डेय ने बयान जारी कर कहा कि विपक्ष चुनाव में हार के बाद भी पुरानी मानसिकता से बाहर नहीं निकल रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की प्राथमिकता बिहार का चतुर्दिक विकास है। विगत जनादेश का स्पष्ट संकेत भी यही है।

श्री पाण्डेय ने कहा कि हाल में ही सम्पन्न हुए बिहार विधान सभा के चुनाव में बिहार की जनता ने राजग को अपार समर्थन देकर एक मजबूत और स्थिर सरकार के गठन का सुअवसर दिया है। उन्होंने कहा कि राजग को मिली शानदार सफलता एक तरह से बिहार के 14 करोड़ लोगों की अपेक्षा और आकांक्षा की जीत है। बिहार के लोगों ने केंद्र और राज्य सरकार की विकासात्मक नीतियों और श्सबका साथ, सबका विकासश् के मूलमंत्र पर अपना भरोसा जताया है। जनाकांक्षा को सम्मान देना विपक्ष का भी दायित्व है। विपक्ष को आत्मावलोकन जरूर करना चाहिए कि जनता ने उसपर भरोसा क्यों नहीं किया।

मंत्री ने कहा कि विगत के चुनाव परिणामों से विपक्ष को सबक लेने की भी जरूरत है। केवल नकारात्मक एवं अनर्गल आरोपों से जनता को भ्रमित करने की उसकी कोशिश सफल नहीं हो सकती है। ऐसे में विपक्ष को जनभावना का सम्मान करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित