पटना , अक्टूबर 5 -- बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश कार्यालय से रविवार को पार्टी के घोषणा पत्र के लिए लोगों से सुझाव लेने के उद्देश्य से 'पेटियां रथों' को प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

श्री जायसवाल ने इस अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले प्रदेश के मतदाताओं से उनके सुझाव इकठ्ठा करने के लिए एक अभियान की आज से शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने बिहार में गरीब कल्याण और महिला सशक्तिकरण तथा किसान के कल्याण के लिए धरातल पर बहुत सारे काम किये है और चुनाव के बाद फिर से राजग सरकार बने इसके लिए पार्टी मतदाताओं से घोषणा पत्र के लिए सुझाव चाहती है। उन्होंने बिहार की जनता से आह्वान किया कि विकसित बिहार बनाने के लिए अपना बहुमूल्य सुझाव दे।

बिहार भाजपा के अध्यक्ष ने कहा कि घोषणा पत्र के लिए एक करोड़ लोगों से सुझाव लिया जाएगा। यह रथ सभी विधानसभा क्षेत्रों के शहरों और गांवों में पहुंच कर लोगों से सुझाव लेगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान 20 अक्टूबर तक चलेगा और इस दौरान सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में 'पेटियां रथ' पहुंचेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित