शिलांग , अक्टूबर 14 -- भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने मेघालय के पते पर दर्ज तीन पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सूची से हटा दिया है। एक निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

ये तीनों दल देश भर में 474 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की सूची में शामिल थे, जिन्हें सूची से हटा दिया गया। इनके नाम मेघालय डेमोक्रेटिक पार्टी, नार्थ ईस्ट सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी और रीजनल डेमोक्रेटिक सेक्युलर कांग्रेस हैं।

एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा, "इन राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग के दर्ज राजनीतिक दलों की सूची में से हटा दिया गया है।"अधिकारी ने कहा कि ये सूची से हटाये गये राजनीतिक दल अब जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 29बी और धारा 29सी तथा आयकर अधिनियम 1961 की संबंधित धाराओं और चुनाव चिह्न (आरक्षण और आवंटन) आदेश 1968 के प्रावधानों के तहत कोई लाभ प्राप्त करने के पात्र नहीं होंगे।

एक बार पंजीकृत राजनीतिक दल को धारा 29बी के प्रावधानों से छूट मिल जाने पर उन्हें आयकर छूट नहीं मिलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित