नयी दिल्ली , दिसंबर 23 -- मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के अंतर्गत मंगलवार को सत्यापन से जुड़े तीन राज्यों मध्य प्रदेश, केरल, छत्तीसगढ़ और केंद्रशासित प्रदेश अंडमान-निकोबार द्वीप समूह की मतदाता सूचियों का मसौदे जारी किये गये।

आयोग की ओर से जारी सूचनाओं के अनुसार मध्य प्रदेश में मृत, स्थानांतरित, अनुपस्थित या एक से अधिक जगह पंजीकृत श्रेणी के 7.45 प्रतिशत मतदाताओं के नाम सूची से बाहर कर दिय हैं। इसी तरह छत्तीसगढ़ में 13 प्रतिशत, केरल में 8.69 प्रतिशत तथा अंडमान निकोबार में पिछली सूची के 20.62 प्रतिशत नाम बाहर किये गये हैं।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि मसौदा सूची जारी होने के साथ ही दावे आपत्तियों और नोटिस की प्रक्रिया शुरू की जायेगी और यह सुनिश्चित किया जायेगा की कोई वैध मतदाता मताधिकार से वंचित न हो और अवैध नाम सूची न रहे।

आयोग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में एसआईआर के तहत 5.31 करोड़ मतदाताओं से मतदाता गणना पत्र प्राप्त हुए, जो कुल मतदाताओं का 92.55 प्रतिशत है। आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 8.46 लाख मतदाता मृत, 31.51 लाख स्थानांतरित या अनुपस्थित पाए गए, जबकि 2.77 लाख मतदाताओं के नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज मिले।

अंडमान-निकोबार में 2,46,390 मतदाता गणना पत्र एकत्र किए गए, जो 79.38 प्रतिशत है। यहां 9,191 मतदाता मृत है जो 2.96 प्रतिशत है, 51,906 स्थानांतरित या अनुपस्थित रहे जो 16.72 प्रतिशत है जबकि 2,917 मतदाता एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत पाए गए, जो 0.94 प्रतिशत है। यहां स्थानांतरित मतदाताओं का अनुपात यहां अपेक्षाकृत अधिक दर्ज किया गया है।

केरल में सत्यापन अभियान के दौरान 2,54,42,352 मतदाताओं से मतदाता गणना पत्र लिए गए, जो 91.31 प्रतिशत है। रिपोर्ट में 6,49,885 मृत मतदाता, जो 2.33 प्रतिशत है, 14,61,769 स्थानांतरित या अनुपस्थित जो 5.25 प्रतिशत और 1,36,029 मतदाताओं के नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज होने की जानकारी दी गई, जो 0.49 प्रतिशत है।

छत्तीसगढ़ में 1,84,95,920 मतदाताओं से मतदाता गणना पत्र प्राप्त हुए, जो कुल का 87 प्रतिशत है।यहां 6,42,234 मतदाता मृत, जो 3 प्रतिशत, 19,13,540 स्थानांतरित या अनुपस्थित, जो 9 प्रतिशत और 1,79,043 मतदाता एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत पाए गए, जो 1 प्रतिशत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित