दुर्ग , अक्टूबर 01 -- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आगामी नगरीय निकाय चुनाव और फिर विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अभी से संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है। इसी क्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है, वहीं अब जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ताम्रध्वज साहू ने बताया कि दशहरा पर्व के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश के अलग-अलग जिलों में एक सप्ताह तक प्रवास करेंगे। इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे और संगठन की स्थिति का आकलन करेंगे। प्रवास के बाद जिलाध्यक्षों के नाम तय कर प्रस्ताव आईसीसी (इंडियन नेशनल कांग्रेस कमेटी) को भेजा जाएगा।

श्री साहू ने कहा कि पार्टी का प्रमुख उद्देश्य संगठन को मजबूत करना है। इसके लिए पर्यवेक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है, जो कड़ी मेहनत कर जिलाध्यक्षों के नामों पर मंथन करेंगे और सर्वसम्मति से चयन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस मजबूत स्थिति में है। पार्टी नेता राहुल गांधी के दौरे और उनके वक्तव्यों से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है। वोट चोरी जैसे मुद्दों पर राहुल गांधी ने जनता को तथ्यात्मक जानकारी दी है, जिससे माहौल पार्टी के पक्ष में बन रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित