नयी दिल्ली , नवंबर 03 -- चुनाव आयोग ने आज बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव और अलग अलग राज्यों के आठ विधानसभा उपचुनावों के बीच अब तक 108.19 करोड़ रुपए से ज्यादा की सामग्री जब्त की गयी है।

बिहार में विधानसभा चुनाव के साथ ही अलग-अलग राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी हो रहे हैं। इसको लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है।

आयोग ने बताया कि छह अक्टूबर से तीन नवंबर के बीच चुनावी राज्यों से 108.19 करोड़ रुपए से ज्यादा की सामग्री बरामद की गई है। इनमें 9.62 करोड़ रुपए नकद, 42.14 करोड़ रुपए की शराब , 24.61 करोड़ की ड्रग्स, 5.8 करोड़ रुपए मूल्य की कीमती धातुओं के साथ ही 26 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की अन्य चीजें शामिल हैं. के साथ ही कई अन्य चीजें शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित