बीजिंग , अक्टूबर 04 -- चीन की राष्ट्रीय वेधशाला ने टाइफून मातमो तूफान को लेकर शनिवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया।
चीन में तूफानों के वर्गीकरण के चार-स्तरीय सिस्टम में दूसरा सबसे बड़ा स्तर ऑरेंज अलर्ट है। यह इस साल चीन में आने वाला 21वां तूफान है और देश के दक्षिणी तट की ओर बढ़ रहा है।
राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) के अनुसार शनिवार सुबह पांच बजे 18 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 117.7 डिग्री पूर्वी देशांतर पर देखा गया यह तूफान 25-30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।
एनएमसी ने कहा कि रविवार को दिन के समय इसके दक्षिण चीन में स्थित ग्वांगडोंग प्रांत के डियानबाई से लेकर हैनान प्रांत के वानिंग तक के तटीय क्षेत्रों में दस्तक देने की आशंका है। वही शनिवार सुबह से रविवार सुबह तक इस तूफान के चीन के दक्षिणी तटीय क्षेत्रों में पहुंचने से तेज़ हवाएँ चलने और भारी बारिश के आसार हैं।
राष्ट्रीय वेधशाला ने स्थानीय अधिकारियों से तूफान के लिए आपातकालीन सहायता को सक्रिय करने और भारी वर्षा से उत्पन्न पर्वतीय जलप्रपातों और भूवैज्ञानिक आपदाओं के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित