बीजिंग , नवंबर 28 -- चीन के युन्नान प्रांत की राजधानी कुनमिंग में एक ट्रेन के परीक्षण के दौरान रखरखाव और मरम्मत कार्य कर रहे कर्मियों से टकरा जाने की घटना की जांच 'स्टेट काउंसिल वर्क सेफ्टी कमेटी' की निगरानी में की जाएगी।
चीन के आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि स्टेट काउंसिल वर्क सेफ्टी कमेटी, राष्ट्रीय रेलवे प्रशासन और चाइना स्टेट रेलवे ग्रुप कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों को मिलाकर एक संयुक्त कार्य समूह को आपातकालीन प्रतिक्रिया और जांच प्रयासों का नेतृत्व करने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है।
गौरतलब है कि यह टक्कर गुरुवार तड़के कुनमिंग के लुओयांगज़ेन स्टेशन पर हुई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित