बीजिंग , नवंबर 07 -- चीन के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए 15वीं पंचवर्षीय योजना अवधि (2026-2030) पर एक थिंक टैंक रिपोर्ट शुक्रवार को बीजिंग में जारी की गयी।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के अधिवेशन में इसे पार्टी इतिहास और साहित्य की केंद्रीय संस्था और शिन्हुआ ने संयुक्त रूप से जारी किया। इसका शीर्षक 'चीनी आधुनिकीकरण को मूलतः साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण चरण - 15वीं पंचवर्षीय योजना अवधि में चीन के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए रणनीतिक खाका' है।

यह रिपोर्ट 14वीं पंचवर्षीय योजना अवधि (2021-2025) के दौरान आर्थिक और सामाजिक विकास में हुई प्रमुख उपलब्धियों का सारांश प्रस्तुत करती है और 15वीं पंचवर्षीय योजना अवधि के लिए आर्थिक और सामाजिक विकास की रणनीतिक योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत करती है।

रिपोर्ट चीन के आर्थिक और सामाजिक विकास को दिशा देने वाले मूलभूत सिद्धांतों को भी प्रस्तुत करती है। ये मूलभूत सिद्धांत हैं, पार्टी के समग्र नेतृत्व को कायम रखना, जनता को सर्वोपरि रखना, उच्च-गुणवत्तापूर्ण विकास को आगे बढ़ाना, सुधारों को और गहरा करना , एक कुशल बाज़ार और एक सुचारु रूप से कार्य करने वाली सरकार को बढ़ावा देना तथा विकास एवं सुरक्षा दोनों को सुनिश्चित करना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित