बीजिंग , नवंबर 29 -- चीन तटरक्षक बल (सीसीजी) ने शनिवार को चीन के हुआंगयान दाओ के क्षेत्रीय जल क्षेत्रों और आसपास के क्षेत्रों में कानून प्रवर्तन गश्त की।
एक बयान में सीसीजी ने कहा कि नवंबर महीने से ही उसने हुआंगयान दाओ के क्षेत्रीय जल क्षेत्रों और आसपास के क्षेत्रों में कानून प्रवर्तन गश्त को और मजबूत कर दिया है। सीसीजी ने कानून और विनियमों के अनुसार, इस क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण और उत्पीड़न करने वाली गतिविधियों में लगे जहाजों और विमानों के खिलाफ निगरानी, चेतावनी, रोकने और खदेड़ने के ऑपरेशन किए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित