कुशीनगर , दिसम्बर 24 -- पूर्व विधायक रजनीकांत मणि ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति के शिखर पुरुष थे उनके विचार चिरकाल तक समाज को प्रेरणा देते रहेंगे।

उक्त बातें कसया के पूर्व विधायक मणि ने संस्कृति मंत्रालय के निर्देशन एवं भगवान बुद्ध स्मारक समिति के तत्वावधान में श्रीनाथ संस्कृत महाविद्यालय के सभागार में आयोजित अटल बिहारी वाजपेई के शताब्दी जयंती के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि श्री वाजपेयी संवेदनशील कवि पत्रकार लेखक एवं चिंतक होने के साथ ही लोकप्रिय राजनेता रहे। उन्होंने समाज की पीड़ा को अपने अंदर तक महसूस किया और अंतिम सांस तक देश के लिए जिये।

विशिष्ट अतिथि उदित नारायण पीजी कॉलेज के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ रामनरेश दूबे ने कहा कि श्री वाजपेयी का जीवन पूरी तरह से देश सेवा में समर्पित रहा। उनकी पहचान संपूर्ण विश्व में है लोग उनके विचारों का आज भी सम्मान करते हैं। उनका आचरण सदैव अनुकरणीय है। उन्होंने जो संसदीय मर्यादा और धैर्य का उदाहरण प्रस्तुत किया वह सदैव अनुकरणीय है।

विशिष्ट अतिथि पूर्व विभागाध्यक्ष हिंदी यू एन पीजी कॉलेज डॉ पी सी सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी के राजनैतिक, सामाजिक,लेखन एवं पत्रकारिता के गुणों की चर्चा करते हुए एक महान राजनेता बताया जिनके विचार समाज और देश के लिए महान है। उनकी हिंदी में लिखी कविताओं को समाज हित एवं लोकोपयोगी बताया।

डॉ मोहन पाण्डेय भ्रमर ने बाजपेई के जीवन पर विस्तृत चर्चा किया और एक भोजपुरी देश गीत प्रस्तुत किया। कवि पत्रकार आर के भट्ट ने अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला और उनकी कविताओं का पाठ किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित