नयी दिल्ली , अक्टूबर 12 -- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गृह मंत्री पी चिंदबरम ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में 1984 में चलाये गये ऑपरेशन ब्लू स्टार को गलत फैसला बताते हुए कहा है कि इसकी कीमत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी थी।
श्री चिदंबरम ने प्रख्यात पत्रकार लेखक खुशवंत सिंह के साहित्य पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि श्रीमती गांधी भले ही प्रधानमंत्री थीं लेकिन ऑपरेशन ब्लू स्टार का फैसला उनका अकेले का नहीं था। उन्होंने कहा कि उस समय सेना, पुलिस तथा सिविल सेवा के लोगों ने मिलकर यह निर्णय लिया था।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा,"मैं मानता हूँ कि श्रीमती गांधी ने उस गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकाई। वह गलती सेना, पुलिस, खुफिया विभाग और सिविल सेवाओं का मिला-जुला फैसला था। आप इसके लिए केवल श्रीमती गांधी को दोष नहीं दे सकते।"श्री चिदंबरम के इस बयान की कांग्रेस के कई नेताओं ने आलोचना की है।
गौरतलब है कि आपरेशन ब्लू स्टार के तहत सेना ने जून 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर में वहां छिपे खालिस्तान समर्थक खाड़कुओं को निकालने के लिए अभियान चलाया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित