बेंगलुरु , दिसंबर 25 -- कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के पास गुरुवार तड़के हुए एक बड़े सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि तीन लोग लापता हैं। 25 अन्य को सुरक्षित निकाल लिया गया है और वे खतरे से बाहर हैं।
पुलिस महानिरीक्षक रविकांत गौड़ा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अब तक चार लोगों का शव बस से जबकि एक शव कंटेनर से मिला है।
उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, "अब तक स्लीपर बस से चार शव और कंटेनर से एक शव बरामद किया गया है, जिससे मरने वालों की संख्या पांच हो गयी है।" उन्होंने बताया कि यह हादसा तड़के करीब दो बजे हुआ जब एक कंटेनर ट्रक डिवाइडर पार कर गया और 32 यात्रियों को ले जा रही एक चलती स्लीपर बस से टकरा गया। टक्कर के बाद स्लीपर बस में आग लग गयी, जिससे एक यात्री 15-20 प्रतिशत जल गया। यात्री को बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। श्री गौड़ा ने बताया कि बाकी 25 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया।
शुरुआती जांच से पता चलता है कि कंटेनर ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। श्री गौड़ा ने कहा कि सटीक कारण का पता लगाने और जिम्मेदारी तय करने के लिये विस्तृत जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि टक्कर के प्रभाव से स्लीपर बस 42 स्कूली बच्चों को ले जा रही दूसरी बस से टकरा गयी। सौभाग्य से दूसरी बस सर्विस रोड पर चली गयी और बच्चों में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
पुलिस तीन लापता लोगों की तलाश जारी रखे हुए है और जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति से आगे आने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि शुरुआती रुकावट के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के उस हिस्से पर ट्रैफिक को नियंत्रित और सामान्य कर दिया गया है।
इस बीच, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई वरिष्ठ नेताओं ने दुखद बस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। राष्ट्रपति ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित