सतना, 1 दिसंबर 2025 (वार्ता) मध्यप्रदेश में सतना जिले के चित्रकूट थाना क्षेत्र में रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। गोदावरी मोड़ के पास तेज रफ्तार कार ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

चित्रकूट पुलिस के अनुसार कार और बाइक की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत के बाद आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित