सतना , नवंबर 02 -- देव उठावनी एकादशी (देव दीपावली) पर मध्यप्रदेश के सतना जिले की धार्मिक नगरी भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट मे भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया।
चित्रकूट की पवित्र मंदाकिनी नदी का राघव प्रयाग घाट एक साथ एक लाख ग्यारह हजार ग्यारह दीपों के प्रज्जवलित होने से जगमगा उठा।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार लंका विजय के बाद अयोध्या लौटने के दौरान भगवान राम ने राघव प्रयाग घाट पर मंदाकिनी नदी के किनारे दीपदान किया था। कहा जाता है कि तभी से यहां दीप दान की परंपरा चली आ रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित