सतना , अक्टूबर 18 -- मध्यप्रदेश में सतना जिले के चित्रकूट में शनिवार से पांच दिवसीय दीपोत्सव मेला प्रारंभ हो गया। पांच दिनों तक मंदाकिनी नदी के तट पर लगने वाले इस दीपोत्सव मेले के लिए व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मेला क्षेत्र में बारह सौ से अधिक जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा परिक्रमा मार्ग के सभी विद्युत पोलों को सुरक्षा की दृष्टि से प्लास्टिक से कवर किया गया है। मंदाकिनी तट पर आयोजित दीपोत्सव के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है, जबकि सतत विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए चौबीस सदस्यीय तकनीकी अमला लगाया गया है।
दीपावली पर धनतेरस से भाईदूज तक चलने वाले इस पांच दिवसीय दीपोत्सव मेले में लगभग पच्चीस लाख से अधिक श्रद्धालुओं के चित्रकूट पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित