चित्रकूट , दिसंबर 19 -- उत्तर प्रदेश के पौराणिक तीर्थ स्थल चित्रकूट में अमावस्या के पावन पर्व पर शुक्रवार को तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी नदी में डुबकी लगाकर कामदगिरि की पांच किलोमीटर की परिक्रमा लगाई।

इस अवसर पर जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया था। श्री कामदगिरि मुखारविंद के संत भरत शरण रामायणी जी ने कहा कि आज के दिन श्री कामदगिरि की परिक्रमा लगाने से मनवांछित फल की प्राप्त होती है। श्रद्धालुओं ने कड़कती ठंड के बावजूद मंदाकिनी नदी में स्नान करने के बाद परिक्रमा लगाई और अन्नदान किया। प्रशासन की ओर से अलाव की व्यापक व्यवस्था की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित