चित्तौड़गढ़ , दिसम्बर 25 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में आयोजित सांसद खेल महोत्सव का भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने गुरुवार को शुभारम्भ किया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए कपिल देव ने कहा कि खिलाड़ियों को धूप में बैठे हुए परेशानी हो रही है, लेकिन हम भी वहीं से उठकर यहां तक पहुंचे हैं। जो मेहनत करता है, वही आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार खेल के क्षेत्र में काम कर रही है, जबकि पहले ऐसी स्थितियां नहीं थी।

श्री कपिलदेव ने कहा कि मेहनत करते हुए अगली पीढ़ी को खेलों के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। जिस पर सांसद चंद्रप्रकाश जोशी ने प्रतिवर्ष ऐसे आयोजन विधानसभा और लोकसभा स्तर पर करवाए जाने के प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम से पूर्व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।

इससे पहले मार्च पास्ट और ध्वजारोहण के साथ श्री कपिल देव ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। उन्होंने खिलाड़ियों को शपथ दिलवाई कि खेल भावना से खेलते हुए ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिस देश की प्रतिष्ठा की या खेल भावना की हानि हो।

कार्यक्रम के दौरान सांसद चंद्र प्रकाश जोशी जोशी, जिला कलेक्टर आलोक रंजन, विधायक चंद्रभान सिंह, श्री चंद्र कृपलानी और डॉक्टर सुरेश धाकड़, अर्जुन लाल जीनगर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित