चित्तौड़गढ़ , दिसम्बर 21 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ शहर में प्रधानमंत्री की स्वदेशी अपनाओ प्रेरणा से 23 दिसम्बर से छः दिवसीय राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।
सांसद चंद्रप्रकाश जोशी ने रविवार को यहां पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से यहां पर 23 दिसम्बर से छः दिवसीय राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारम्भ राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े करेंगे। उन्होने बताया कि इस महोत्सव में देश भर से विभिन्न स्वदेशी उत्पादों की करीब तीन सौ स्टालें लगेंगी जिसके लिए उत्पादक यहां आ चुके है और तैयारियां जारी है।
श्री जोशी ने बताया कि महोत्सव के दौरान प्रतिदिन लोककला के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति होगी जिसमें प्रमुख रुप से राजस्थान की पहचान घूमर नृत्य की विशाल प्रस्तुति प्रसिद्ध राजस्थानी गायिका सीमा मिश्रा के सानिध्य में होगी। सभी कार्यक्रम मेजर नटवरसिंह विध्यालय के मैदान में होंगे जहां पर ये स्टालें भी लगेंगी। उन्होंने बताया कि समापन समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को आमंत्रित किया गया है।
इस दौरान विधायक चंद्रभानसिंह एवं जिलाध्यक्ष रतन गाडरी ने भी कार्यक्रम को लेकर विभिन्न जानकारियां दी। इस महोत्सव में जिला उध्योग केंद्र, राजीविका मिशन, श्री सांवलिया मंदिर मंडल सहित वृहद औद्योगिक इकाईयों का सहयोग है।
यह महोत्सव पहले 30 अक्टूबर से होना था जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण हो गई थी, लेकिन एन समय पर बरसात आ जाने से इसे स्थगित करना पड़ा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित