राजनांदगांव, सितंबर 30 -- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे निरंतर अभियान के तहत, चिखली पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शांति भंग करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर संज्ञेय अपराध घटित होने की संभावना और सार्वजनिक शांति में बाधा डालने के आरोप में कानूनी कार्रवाई की गई है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए बदमाश शराब के नशे में थे और आए दिन आने-जाने वाले लोगों से वाद-विवाद करते थे। वे आवेदकों और गवाहों के साथ लड़ाई-झगड़ा कर क्षेत्र की शांति भंग कर रहे थे, जिससे किसी बड़े संज्ञेय अपराध के घटित होने की प्रबल संभावना थी।

गिरफ्तार लोगों में रोहित ठाकुर (60) साकिन मोतीपुर बाईबाड़ा चौक, ओपी चिखली), कमलेश राजपूत (28) साल, साकिन चंदन नगर मोतीपुर, ओपी चिखली), सिद्धार्थ लोन्हारे (50), साकिन स्टेशनपारा, ओपी चिखली) तथा राहुल यादव (35) साकिन स्टेशनपारा 16खोली, ओपी चिखली, जिला राजनांदगांव) शामिल हैं।

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध पृथक-पृथक से धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है और उन्हें माननीय न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित