नयी दिल्ली , नवंबर 28 -- घरेलू थोक जिंस बाजारों में शुक्रवार को चावल के भाव स्थिर रहे। चावल के साथ गेहूं में भी कमोबेश टिकाव रहा। उठाव कम रहने से चीनी में नरमी रही जबकि खाद्य तेलों और दालों में उतार-चढ़ाव देखा गया।

औसत दर्जे के चावल की औसत कीमत 3,843.48 रुपये प्रति क्विंटल पर लगभग स्थिर रही। गेहूं भी 2,852.92 रुपये प्रति क्विंटल पर टिका रहा। आटे की कीमत सात रुपये टूट गयी।

दाल-दलहनों में मसूर दाल तीन रुपये प्रति क्विंटल मजबूत हुई। तुअर दाल और उड़द दाल दोनों 39 रुपये प्रति क्विंटल टूट गयी। चना दाल 29 रुपये और मूंग दाल 23 रुपये प्रति क्विंटल फिसल गयी।

विदेशों में बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का फरवरी वायदा 24 रिंगिट चढ़कर 4114 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया।

स्थानीय बाजारों में सरसों तेल औसतन 79 रुपये प्रति क्विंटल मजबूत हुआ। वहीं, अन्य खाद्य तेलों में गिरावट रही। मूंगफली तेल की कीमत 62 रुपये और सोया तेल की 37 रुपये प्रति क्विंटल फिसल गयी। पाम ऑयल की कीमत 35 रुपये और वनस्पति की 33 रुपये प्रति क्विंटल गिर गयी। सूरजमुखी तेल 20 रुपये सस्ता हुआ।

मीठे के बाजार में आज गुड़ 22 रुपये प्रति क्विंटल टूट गया। चीनी में सात रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित