मुंबई , दिसंबर 01 -- चालू खाते का घाटा (सीएडी) मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कम होकर 12.3 अरब डॉलर रह गया जो सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 1.3 प्रतिशत है।
पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सीएडी 20.8 अरब डॉलर (जीडीपी का 2.2 प्रतिशत) रहा था।
रिजर्व बैंक द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया गया है कि वस्तु व्यापार घाटा 87.4 अरब डॉलर रहा। यह एक साल पहले 88.5 अरब डॉलर था।
वहीं, सेवाओं के निर्यात से प्राप्त शुद्ध आय 44.5 अरब डॉलर से बढ़कर 50.9 अरब डॉलर पर पहुंच गयी।
शुद्ध प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़कर 2.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं, विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) नकारात्मक रहा है और एफपीआई निवेशकों ने 5.7 अरब डॉलर की शुद्ध निकासी की है। अनिवासी भारतीयों की निवेश एक साल पहले के 6.2 अरब डॉलर से घटकर 2.5 अरब डॉलर रह गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित