हरदोई , नवम्बर 25 -- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कटरा-बिल्हौर हाईवे पर मंगलवार सुबह एक निजी बस चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया।

बारात वापस लेकर लौट रहा बस चालक बस चलाते समय किसी से फोन पर बात करने लगा। इसी दौरान चालक के फोन पर बात करते-करते बस अनियंत्रित हुई और खाई में पलट गई। हादसे में बस में सवार बाराती घायल हो गए। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।

स्थानीय लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी और घायल बारातियों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया। जहा इस सड़क हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए सभी को सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस और क्षेत्राधिकारी पहुँचकर जांच में जुटे हैं।हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित