मुरैना , अक्टूबर 29 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत चामुंडा माता मंदिर से अज्ञात चोर करीब डेढ़ कुंटल वजन के पीतल से निर्मित घंटे चोरी कर ले गए।

जानकारी के अनुसार, यह घटना क्वारी विंडवा गांव के समीप स्थित मंदिर में कल देर रात की है। चोरी का पता आज सुबह तब चला जब मंदिर के पुजारी पूजा करने पहुंचे। उन्होंने देखा कि मंदिर के द्वार पर लगे ताले टूटे हुए हैं।

पुजारी के अनुसार, कुछ घंटे लोहे के ड्रम में रखे हुए थे और कुछ मंदिर में लोहे की जंजीरों से बंधे हुए थे। चोर दोनों स्थानों से घंटे चोरी कर ले गए। चोरी गए घंटों का कुल वजन लगभग डेढ़ कुंटल बताया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित