कोलम्बो , अक्टूबर 14 -- कप्तान चामरी अथापट्टू (53) और नीलाक्षी डीसिल्वा (नाबाद 55) के अर्धशतकों से श्रीलंका ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में मंगलवार को निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 258 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

कोलंबो में यह विश्व कप का सबसे बड़ा स्कोर है और इसे हासिल करने में काफ़ी समय लगेगा। नीलाक्षी डी सिल्वा, क्या शानदार पारी थी। उन्होंने आते ही शुरुआत से ही शानदार बल्लेबाज़ी शुरू कर दी और सिर्फ़ 26 गेंदों पर टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में लगातार तीन चौके मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उनके लिए पहले बल्लेबाज़ों ने मंच तैयार कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित