खरगोन , अक्टूबर 11 -- मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय पर शनिवार को दोपहिया वाहन से जा रहे प्रधान आरक्षक का कान चाइनीज मांझे के चलते कट गया। डीआरपी लाइन खरगोन में पदस्थ कमल नरवरे ने जिला अस्पताल में पत्रकारों को बताया कि वह आज सुबह अपने पुलिसकर्मी साथी छितर सिंह चौहान के साथ जा रहे थे, इसी दौरान शहर के औरंगपुरा क्षेत्र में पतंग की डोर में बंधा चाइनीज मांझा गले में जा अटका।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित