सागर , दिसंबर 22 -- मध्यप्रदेश के सागर जिले के नरयावली विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चांदामऊ में घटित भीषण आगजनी की घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच के लिए विशेष जांच दल गठित करने का अनुरोध किया है, ताकि घटना की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके।
विधायक श्री लारिया ने पत्र में उल्लेख किया कि उच्च स्तरीय जांच से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और दोषियों को सख्त सजा दिलाने का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि 4 दिसंबर को ग्राम चांदामऊ निवासी मुकेश आठिया के आवास पर भीषण आगजनी की घटना हुई थी।
इस दर्दनाक घटना में दो नाबालिग बच्चों की आग से जलकर मौत हो गई, जबकि एक पुत्री गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार अभी जारी है। विधायक ने घटना को अत्यंत गंभीर बताते हुए कहा कि इसकी गहन और निष्पक्ष जांच आवश्यक है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित