झुंझुनू , नवम्बर 25 -- राजस्थान में झुंझुनू रेलवे स्टेशन पर मंगलवार काे दोपहर में चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

रेलवे पुलिस ने बताया कि पिलानी निवासी राहुल शर्मा (33) झुंझुनू से सूरजगढ़ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। वह गलती से प्लेटफॉर्म नंबर एक पर थोड़े समय के लिए रुकी दुरंतो ट्रेन में चढ़ गया। ट्रेन के चलते ही उसे गलत ट्रेन में चढ़ने का पता चला तो उसने जल्दबाजी में उतरने की कोशिश की। इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफॉर्म पर गिर गया। इससे उसके सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं।

मौके पर मौजूद जीआरपी के जवान ने घायल युवक को बीडीके अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसे जयपुर भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित