अमरावती , नवंबर 30 -- मौसम विभाग (आईएमडी) ने चक्रवाती तूफान 'दितवा' के मद्देनजर तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। यह चक्रवाती तूफान दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर से उत्तर की ओर बढ़ते हुए तमिलनाडु और पुडुचेरी तट के करीब पहुँच रहा है।
आईएमडी के अनुसार रविवार सुबह 0830 बजे यह कुड्डालोर और कराईकल से लगभग 100 किलोमीटर, पुडुचेरी से 110 किलोमीटर और चेन्नई से 180 किलोमीटर दूर था। अधिकारियों ने बताया कि तूफान अगले 24 घंटों के दौरान तट के समानांतर आगे बढ़ेगा और शाम तक तटरेखा के 30 से 60 किलोमीटर के करीब पहुँच सकता है।
विभाग ने 30 नवंबर को प्रकाशम और श्रीपोटी श्रीरामुलु नेल्लोर जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है। बापटला, वाईएसआर कडप्पा, अन्नामय्या और तिरुपति में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है। कोनसीमा, कृष्णा, पश्चिम गोदावरी, गुंटूर, नांदयाल, अनंतपुरम, श्री सत्य साई, पालनाडु और चित्तूर में भी भारी वर्षा हो सकती है, जिसके साथ कई स्थानों पर गरज और बिजली चमकने की संभावना है।
दक्षिण तटीय आंध्र और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में तूफानी हवाओं की गति 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुँच सकती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित