पटना , अक्टूबर 29 -- बंगाल की खाड़ी में बन रहे गंभीर चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का असर अब बिहार तक पहुंचने लगा है।

मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने राज्य के कई जिलों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, गया, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवायें चलेंगी, जिससे पेड़ गिरने और जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है।

मौसम विभाग ने गुरुवार, 30 अक्टूबर को राज्य के उत्तर- पश्चिमी हिस्सों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

इस दिन पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा और सुपौल जिलों में तेज बारिश के साथ वज्रपात और हवा के झोंके चलने की संभावना है।

वहीं, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, सहरसा, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और शिवहर जिलों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम की ताज़ा जानकारी लेते रहें और आवश्यक न हो तो घर से बाहर निकलने से बचें।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, चक्रवात 'मोंथा' फिलहाल बंगाल की खाड़ी के उत्तर- पश्चिम हिस्से में सक्रिय है और पश्चिम- उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है। इसके कारण न केवल बिहार, बल्कि झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की संभावना है।

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को सतर्क किया है और आपातकालीन नियंत्रण कक्षों को सक्रिय कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित