, Jan. 19 -- टिहरी, 19 जनवरी (वार्त) टिहरी जनपद के अंतर्गत चंबा क्षेत्र में सोमवार को औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों का संयुक्त निरीक्षण अभियान चलाया गया। यह निरीक्षण सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक सी.पी. नेगी एवं औषधि निरीक्षक ऋषभ धामा द्वारा किया गया।

औषधि निरीक्षक ऋषभ धामा ने जानकारी देते हुए कहा कि निरीक्षण अभियान के दौरान कुल चार औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान चार औषधि नमूने नियमानुसार जाँच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहित किए गए।

निरीक्षण के दौरान एक औषधि विक्रय प्रतिष्ठान में ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स अधिनियम एवं नियमों के गंभीर उल्लंघन पाए गए। उल्लंघनों की गंभीरता को देखते हुए संबंधित प्रतिष्ठान में दवाओं की बिक्री एवं क्रय पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। साथ ही प्रकरण में नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने बताया कि यह निरीक्षण अभियान जनहित को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित, प्रभावी एवं गुणवत्तायुक्त औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संचालित किया गया। भविष्य में भी इस प्रकार के निरीक्षण अभियान नियमित रूप से जारी रखे जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित