नैनीताल, सितंबर 26 -- उत्तराखंड के चंपावत में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में 11 लोग घायल हो गये, जिनमें से तीन गंभीर रूप से घायलों को हेलीकॉप्टर से हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टाटा सूमो संख्या यूके 05 टीए 2850 सितारगंज से पिथौरागढ़ जा रही थी। इसमें 11 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि सिप्टी-लफड़ा मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिससे 11 यात्री घायल हो गये। पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम को मौके के लिये रवाना किया गया। भाजपा प्रदेश मंत्री निर्मल मेहरा और जिला पंचायत सदस्यों के साथ स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हुए और राहत बचाव कार्य चलाया गया।

सभी घायलों को बाहर निकाल कर 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से चंपावत जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मौके पर पहुंच कर घायलों का हाल जाना और तीन गंभीर घायलों गणेश राम, कुसुमा देवी और श्रीमती जानकी धामी को हेलीकाप्टर के माध्यम से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया। अन्य आठ लोगों को चंपावत में उपचार चल रहा है। इनमें से सभी खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित