नयी दिल्ली , अक्टूबर 21 -- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू 14 और 15 नवंबर को विशाखापत्तनम में प्रस्तावित सीआईआई साझेदारी शिखर सम्मेलन के लिए उद्योग जगत के वैश्विक दिग्गजों को आमंत्रित करने और निवेश आकर्षित करने के लिए तीन दिन की संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) यात्रा पर जायेंगे।

श्री नायडू 22 अक्टूबर को हैदराबाद से दुबई के लिए रवाना होंगे। वह बुधवार को वहां साझेदारी शिखर सम्मेलन रोड शो में हिस्सा लेंगे। यात्रा के दूसरे दिन 23 अक्टूबर को वह यस द्वीप जायेंगे और व्यावसायिक बैठक में भाग लेंगे। तीसरे और अंतिम दिन वह बड़े उद्योगपतियों के साथ बैठक में भाग लेंगे और आंध्र प्रदेश डायस्पोरा कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री का उद्योगपतियों के साथ मिलने का भी कार्यक्रम है। वह शोभा समूह के अध्यक्ष पी.एन.सी. मेनन से आंध्र प्रदेश में निवेश और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) पार्कों के संबंध में मुलाकात करेंगे। वह उद्योगपति शराफुद्दीन शराफ से भी मुलाकात करेंगे और आंध्र प्रदेश में लॉजिस्टिक्स तथा वेयरहाउसिंग सुविधाओं पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री ट्रांसवर्ल्ड समूह के अध्यक्ष रमेश रामकृष्ण से भी मिलेंगे और आंध्र प्रदेश में बंदरगाहों के विकास, जहाज प्रबंधन और समाधानों पर चर्चा करेंगे।

श्री नायडू जी42 इंटरनेशनल के सीईओ मंसूर अल-मंसूरी, लुलु समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक यूसुफ अली, अगथिया समूह की प्रबंध निदेशक सलमीन अलमेरी और बिनेंस की मुख्य विपणन अधिकारी रेचल कॉनलन से भी मिलेंगे।

उद्योगपतियों से मुलाकात के बाद श्री नायडू दुबई संग्रहालय जायेंगे और दुबई में आयोजित सीआईआई साझेदारी शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। वह 23 अक्टूबर को बीएपीएस मंदिर जायेंगे।

उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की इस तीन दिवसीय यूएई यात्रा से आंध्र प्रदेश में निवेश को नया अवसर मिल सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित