चंदौली , अक्टूबर 28 -- उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार भोर ट्रक की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु हो गयी। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के रेवसा गांव निवासी सुखराम की पत्नी कुमारी देवी (52) अपनी बहू चांदनी (27) और पोते सौरभ कुमार (07) के साथ मंगलवार सुबह करीब पांच बजे छठ पूजा के अवसर पर मेघा बाबा का दर्शन कर, नेशनल हाईवे के किनारे से पैदल घर की ओर लौट रहे थे। तभी मुगलसराय की तरफ से आ रहे ट्रक ने उन्हे रौंद दिया। ट्रक की चपेट में आने से एक मंदिर, बाइक व गुमटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।
आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित