चंडीगढ़, नवंबर 29 (वार्ता) चंडीगढ़ के सेक्टर-16 स्थित रोज़ गार्डन में शनिवार दोपहर एक महिला की लेडीज़ बाथरूम में बेरहमी से हत्या कर दी गई। पार्क में घूमने आई एक पर्यटक महिला ने बाथरूम में खून से लथपथ शव देखकर पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल से एक चाकू भी बरामद हुआ है, जिस पर फिंगरप्रिंट जांच जारी है।

पुलिस उपाधीक्षक दलवीर के अनुसार, मृतका की पहचान दीक्षा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से सहारनपुर (उ.प्र.) की रहने वाली थी और पिछले कुछ वर्षों से चंडीगढ़ के सारंगपुर में रहती थी। उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि दीक्षा अपने पति से विवाद के चलते पिछले एक वर्ष से अलग रह रही थी।

पुलिस ने बताया कि महिला का गला किसी धारदार हथियार से काटा गया है। बाथरूम को सील कर दिया गया है और शव को सेक्टर-16 के मोर्चरी में भेज दिया गया है। मौके से मिले पर्स व अन्य सामान को भी जांच के लिए कब्जे में लिया गया है।

फॉरेंसिक टीम ने बाथरूम के भीतर से खून के नमूने, हथियार और फिंगरप्रिंट सहित सभी महत्वपूर्ण सबूत एकत्र किए हैं। साथ ही रोज़ गार्डन के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि मृतका किसी के साथ आई थी या अकेली।

पुलिस को शक है कि वारदात किसी जानकार ने ही अंजाम दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की पहचान के करीब पहुंच चुके हैं और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित