चंडीगढ़ , दिसंबर 02 -- चंडीगढ़ में सोमवार देर शाम सेक्टर-26 स्थित टिम्बर मार्केट में कार सवार युवक इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी की हत्या में शामिल तीन आरोपियों की कार पंचकूला से बरामद की गयी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस वारदात को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक हो रही है। इस वारदात की पुलिस अपराध शाखा और अन्य जांच एजेंसियां कई कोण से जांच कर रही हैं।

मृतक इंद्रप्रीत सिंह सेक्टर-33 का निवासी था। उसके खिलाफ 12 आपराधिक मामले दर्ज बताये जा रहे हैं। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये।

इस बीच, सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई है, जो कथित तौर पर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की बतायी जा रही है। पुलिस ने इस ऑडियो की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। ऑडियो में गोल्डी बराड़, लॉरेंस बिश्नोई को नसीहत देता सुनाई देता है। ऑडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने इसकी फोरेंसिक जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को इस वारदात में गैंगवार की आशंका है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होने की संभावना जतायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित