चंडीगढ़ , जनवरी 13 -- चंडीगढ़ में कड़ाके की ठंड ने इस बार सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मंगलवार सुबह शहर घनी धुंध की चादर में लिपटा नजर आया, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई और जनजीवन प्रभावित हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को शहर का न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो बीते तीन वर्षों में 12 जनवरी को दर्ज किया गया सबसे कम तापमान है। वहीं अधिकतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि 14 से 17 जनवरी तक येलो अलर्ट घोषित किया गया है। विभाग का अनुमान है कि 17 जनवरी तक शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। ठंड के साथ-साथ गलन और घनी धुंध की स्थिति बनी रहने की आशंका है।
सोमवार को धुंध का असर हवाई यातायात पर भी साफ नजर आया। चंडीगढ़ एयरपोर्ट से जयपुर आने और जाने वाली दो उड़ानें धुंध के कारण बाधित रहीं। सुबह के समय दृश्यता इतनी कम थी कि सड़कों पर वाहन धीमी रफ्तार से चलते दिखे और लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा।
ठंड और गलन की स्थिति पूरे दिन बनी रही। सुबह से ही शहर के कई इलाकों में लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते नजर आए। दिन में कुछ समय के लिए धूप जरूर निकली, लेकिन इससे ठंड में कोई खास राहत नहीं मिली। शाम होते ही एक बार फिर सर्द हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित