चंडीगढ़ , दिसंबर 01 -- चंडीगढ़ में सोमवार देर शाम कार सवार एक युवक पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कीपुलिस के अनुसार, तीनों हमलावर काफी समय तक पीड़ित की कार का पीछा करते रहे और मौका मिलते ही उस पर हमला कर दिया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने अपनी गाड़ी को आगे निकालकर पीड़ित की कार को जबरन रोका। इसके बाद अचानक हमला करते हुए लगभग पांच राउंड गोलियां चलायीं। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे इलाके सहित शहर के सभी एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स पर नाकाबंदी कर दी गयी है। गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत पीजीआई, चंडीगढ़ ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शुरुआती जांच में इस हमले के पीछे किसी व्यक्तिगत रंजिश की आशंका जताई जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित