चंडीगढ़ , दिसंबर 31 -- पंजाब के चंडीगढ में नववर्ष के उत्सव की पूर्व संध्या के दौरान शहर की 10 प्रमुख सड़कों को 'नो-व्हीकल' जोन घोषित किया गया है।
नववर्ष को लेकर शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के उद्देश्य से प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। नव वर्ष के उत्सव को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने सख्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने बुधवार को शहर की 10 प्रमुख सड़कों को 'नो-व्हीकल ज़ोन घोषित' किया है। इन सड़कों पर 31 दिसंबर की रात 9:30 बजे से लेकर एक जनवरी 2026 की रात 2:00 बजे तक किसी भी प्रकार के वाहन की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। पुलिस के अनुसार ये वही इलाके हैं, जहां हर साल नव वर्ष के मौके पर हुड़दंग, तेज रफ्तार वाहन चलाने और कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका बनी रहती है।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन लोगों के घर इन 'नो-व्हीकल ज़ोन' सड़कों पर स्थित हैं, वे जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकल सकते हैं लेकिन उन्हें अपने साथ पहचान और निवास से संबंधित जरूरी दस्तावेज रखना अनिवार्य होगा, ताकि पुलिस जांच के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित