भुवनेश्वर , दिसंबर 31 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लिए धमकी भरे बयान का आरोप लगाया और कहा कि वह घुसपैठियों को बचा रही हैं।
भाजपा प्रवक्ता संवित पात्रा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री शाह ने एक दिन पहले कोलकाता में आगामी विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाने का दावा किया था। श्री शाह ने बंगाल में भ्रष्टाचार, अन्याय और घुसपैठियों का मामला उठाते हुये ममता सरकार पर सीमा पर बाड़ बंदी के लिये जमीन नहीं देने का आरोप भी लगाया था। उन्होंने कहा कि बंगाल की मतदाता सूची से घुसपैठियों के नाम कटने से सुश्री बनर्जी और उनके नेता बहुत परेशान हैं।
श्री पात्रा ने कहा कि श्री शाह की प्रेसवार्ता के बाद सुश्री बनर्जी के बयान 'आप तो होटल में छुपकर बैठे हैं, अगर हम चाहते तो आप होटल के बाहर एक कदम भी न रख पाते और आप भाग्यवान हैं कि हमने आपको होटल से बाहर निकलने दिया' को धमकी भरा करार दिया। उन्होंने कहा कि पिछली बार चुनाव से पहले भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के बंगाल दौरे पर थे, तब उनके काफिले पर सुश्री बनर्जी ने घुसपैठियों से हमला करवाया था। उन्होंने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र का दमन साफ तौर पर देखा जा सकता है, राज्य में 300 से अधिक भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गयी है और 3,000 से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ता अपने घर नहीं लौट पा रहे हैं।
श्री पात्रा ने कहा कि जिन घुसपैठियों का नाम मतदाता सूची से कटा है, उनको बचाने के लिए सुश्री बनर्जी देश के गृह मंत्री के लिए इस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें धमकाती हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित