रांची, 15अक्टूबर (वार्ता) झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने घाटशिला उपचुनाव के लिए सोमेश सोरेन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
सोमेश सोरेन का नाम पार्टी के स्थानीय और केंद्रीय नेतृत्व द्वारा विचार-विमर्श के बाद फाइनल किया गया है।
श्री सोरेन 17 अक्टूबर को घाटशिला उपचुनाव के लिए नामांकन करेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित महागठबंधन के कई बड़े नेता इस नामांकन में मौजूद रहेंगे। यह उपचुनाव दिवंगत शिक्षामंत्री रामदास सोरेन का अगस्त 2025 में निधन हो गया था और इस कारण यह उपचुनाव हो रहा है। सोमेश सोरेन उनके पुत्र हैं और जनजातीय वोट बैंक में उनकी पकड़ मजबूत मानी जाती है। इस उपचुनाव में भाजपा ने बाबूलाल सोरेन को अपना प्रत्याशी बनाया है, जो पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पुत्र हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित