नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर 2025 (वार्ता) उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में शुक्रवार सुबह एक मामला सामने आया, जहां एक व्यक्ति को उसके घर के सामने बैठने से मना करने पर आरोपी इस कद भड़क गया कि उसने गोली चला दी। दिल्ली पुलिस ने इस घटना के 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया एक पिस्तौल भी बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने शनिवार को बताया कि पुराने मुस्तफाबाद निवासी 65 वर्षीय शिकायतकर्ता सिराजुद्दीन ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सिराजुद्दीन ने बताया कि कल सुबह करीब 6:30 बजे वह दूध लेने के लिए घर से बाहर निकले थे। उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति उनके घर के ठीक सामने बैठा हुआ था। जब सिराजुद्दीन ने उस व्यक्ति से वहां बैठने से मना किया और किसी अन्य जगह बैठने को कहा, तो वह व्यक्ति आग बबूला हो गया और गाली-गलौज करते हुए झगड़ा करने लगा। उसके बाद आरोपी मौके से चला गया लेकिन कुछ ही देर में वह वापस लौटा और सिराजुद्दीन के घर पर गोलियां चलाकर मौके से फरार हो गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित