रायगढ़ , नवंबर 24 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले केे घरघोड़ा थाना पुलिस ने अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुख्यात कोल ट्रांसपोर्टर के पाँच ट्रेलर चोरी के कोयले के साथ जब्त कर लिये। पुलिस की यह कार्रवाई अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओपी) सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में की गई, जिनके निर्देश पर पुलिस टीम ने लंबे समय से चल रहे इस अवैध धंधे पर नकेल कसते हुए महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पकड़ा गया ट्रांसपोर्टर पिछले कई महीनों से एक संगठित सिंडिकेट बनाकर कोयला चोरी और तस्करी को अंजाम दे रहा था। बताया जा रहा है कि इस नेटवर्क में विपक्ष से जुड़े कुछ प्रभावशाली नेताओं के नाम भी सामने आ रहे हैं, हालांकि पुलिस का कहना है कि यह पहलू जांच का विषय है और तथ्यों के आधार पर ही कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।
एसडीओपी तिवारी ने मामले में स्पष्ट किया कि सभी जब्त ट्रेलरों और आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है तथा थाना प्रभारी को कड़ी कानूनी कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यदि किसी सिंडिकेट या गिरोह की संलिप्तता प्रमाणित होती है तो उन पर भी सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, चाहे आरोप किसी नेता पर ही क्यों न लगे।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध कोयला तस्करी के नेटवर्क को बड़ा झटका माना जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित