ग्वालियर , अक्टूबर 19 -- मध्यप्रदेश में ग्वालियर के झांसी रोड थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 280 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 24 लाख रुपये बताई जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विदिता डागर ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि झांसी रोड थाना क्षेत्र के पुरासानी गांव के पास याराना ढाबे पर खड़े एक ट्रक में अवैध गांजा रखा गया है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक की तलाशी ली।

ट्रक में बैठे तीन युवकों से पूछताछ की गई, जिनकी पहचान अवनीश यादव निवासी मंडला, धर्मेंद्र गोस्वामी निवासी जौरा (मुरैना) और अजय गुर्जर उर्फ चिंटू निवासी मुरैना के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि ट्रक में गांजा रखा है, जो विजयवाड़ा से दिल्ली ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने ट्रक से 280 किलो गांजा के साथ तीन मोबाइल फोन, लगभग तीन हजार रुपये नगद और ट्रक जब्त किया है। झांसी रोड थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित