ग्वालियर/भोपाल , नवम्बर 16 -- भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं एसआईआर के राष्ट्रीय प्रभारी तरूण चुघ, प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल तथा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने रविवार को ग्वालियर में आयोजित संभागीय बैठक को संबोधित किया। बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया को संगठन की मजबूती और 2028 के चुनावों की सफलता का आधार बताया गया।
तरूण चुघ ने कहा कि एसआईआर लोकतंत्र की मजबूती का सबसे प्रभावी साधन है और मतदाता सूची को शुद्ध, पारदर्शी और विश्वसनीय बनाने का महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने कहा कि बिहार की प्रचंड जीत में एसआईआर की भूमिका निर्णायक रही थी। बीएलए की सक्रियता को चुनावी प्रक्रिया की रीढ़ बताते हुए उन्होंने मतदाता सत्यापन को पूरी गंभीरता से करने की अपील की।
प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2028 की सफलता का केंद्रबिंदु बूथ मजबूती और एसआईआर के प्रभावी क्रियान्वयन पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में एक गलती भी परिणाम बदल सकती है, इसलिए कार्यकर्ता युद्धस्तर पर जुट कर सूची को त्रुटिरहित बनाएं।
प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने कहा कि मतदाता सूची को सही, अद्यतन और विश्वसनीय करना सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। उन्होंने मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान को गति देने और प्रत्येक बीएलए को सक्रिय कर बूथ-दर-बूथ समीक्षा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी युवाओं के नाम जोड़ना और संदिग्ध नाम हटाने की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जाए। बैठक में मंत्री, सांसद, प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, एसआईआर जिला संयोजक तथा बीएलए-1 उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित