ग्रेटर नोएडा , नवंबर 24 -- उत्तर प्रदेश में जिला गौतमबुद्धनगर परिक्षेत्र ग्रेटर नोएडा स्थित बादलपुर थाना क्षेत्र के धूम मानिकपुर बाईपास मार्ग पर सोमवार को एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने मंदिर की दीवार से टकराकर पलट गई जिसमें कार चालक की मृत्यु हो गई।
प्रत्यक्षदर्शी अनुसार कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि यह सड़क मार्ग से अनियंत्रित होकर निचले स्थान पर बने मंदिर के चार दिवारी से टकराकर पलट गई, अचानक हुए सड़क हादसे से आस पास से गुजर रहे राहगीरों और स्थानीय लोगों द्वारा बचाव के लिए दुर्घटनास्थल पहुंचे।
इस दौरान लोगों ने कार के अंदर घायल व्यक्ति को निकालने में असफल होने पर तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई, घटना की सूचना पाकर तुरंत पश्चात थाना बादलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और कार में दबे व्यक्ति को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला और घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया गया कि घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। मृतक की पहचान दिल्ली निवासी एक डॉक्टर के रूप हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित