ग्रेटर नोएडा , दिसंबर 24 -- उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिला परिक्षेत्र के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के निजी कॉलेज में पढ़ने वाले बीटेक छात्र ने मंगलवार देर रात हॉस्टल कमरे के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, छात्र के आत्महत्या की खबर से आस पास हड़कंप मच गया।
छात्र के आत्महत्या की सूचना मिलते ही ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची जहां पुलिस को एक हॉस्टल के कमरे में कल देर शाम एक छात्र फंदे पर लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई, कमरे में छात्र द्वारा आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पुलिस को बरामद सोसाइड नोट में छात्र ने पढ़ाई के तनाव में आकर आत्महत्या करने की बात कही गई है। जिसमें छात्र ने सोसाइड पत्र में लिखा, कि वो अपने माता-पिता के पैसे को बर्बाद नहीं करना चाहता है। मृतक छात्र ग्रेटर नोएडा के एक निजी कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। वह बिहार के गया जिले का रहने वाला है, पुलिस द्वारा घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है।
पुलिस द्वारा जानकारी दी गई मृतक छात्र का नाम आकाशदीप है जो नॉलेज पार्क स्थित निजी कॉलेज से बीटेक सीएस फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था। छात्र नॉलेज पार्क स्थित रेजीडेंसी निजी हॉस्टल में रहता था।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि मृतक का दोस्त उस वक्त मौजूद नहीं था जो किसी काम से बाहर गया हुआ था। मृतक छात्र का दोस्त जब वापस लौटा तो उसके द्वारा कमरे में जाने के लिए कई बार बार कमरे का दरवाजा खटखटाया गया, जहां किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया न आने पर उसने अपने दोस्त के मोबाइल पर फोन किया उसका भी जवाब न मिलने पर उसने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था और उसका मित्र फंदे पर लटका हुआ था। उसने यह बात अन्य लोगों को बताई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। उसके बाद दरवाजे को जैसे-तैसे खोलकर उसे नीचे उतर गया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित